Home » 40 साल से पुराने अलका काम्पलेक्स में 4 दुकान धराशायी, बगल में हो रही थी जेसीबी से खुदाई
छत्तीसगढ़

40 साल से पुराने अलका काम्पलेक्स में 4 दुकान धराशायी, बगल में हो रही थी जेसीबी से खुदाई

बाल बाल बचे दुकानदार

कोरबा। नगर निगम द्वारा टीपी नगर में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके चलते 40 साल से भी अधिक पुराने अलका कामलेक्स की 4 दुकानें धराशायी हो गई हैं। दुकान के अंदर मौजूद कर्मचारी और अन्य लोग बाल-बाल बच गए। घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है। व्यापारी दहशत में हैं। मलबा गिरने से लक्ष्मी फोटो स्टूडियो सहित बगल की दुकाने क्षतिग्रस्त हो गई हैं। नाली निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई का कार्य चल रहा था।

Search

Archives