अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने नकली घी बनाने वालों के ठिकाने पर छापा मारकर लगभग 4 हजार किलो नकली घी जब्त किया है। इस मामले में महाराष्ट्र के रहने वाले युवक से पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि, ये घी नवरात्रि के दौरान मंदिरों में दीप जलाने के लिए सप्लाई करने की तैयारी की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन को शिकायत मिली थी कि, शहर के बाबूपारा में एक किराए के मकान में नकली घी बनाने का धंधा चल रहा है। जब प्रशासन के अधिकारी खाद्य व औषधि प्रशासन की टीम के साथ वहां पहुंचे तो देखकर हैरान रह गए। टीम जब वहां पहुंची तब खुलेआम वनस्पति और रिफाइंड आइल को मिलाकर नकली घी बनाया जा रहा था। वनस्पति घी को गर्म कर रिफाइंड तेल मिलाया जा रहा था। इससे नकली घी तैयार कर पीपों में भरा जा रहा था। प्रशासन व खाद्य औषधि विभाग की टीम ने नकली घी को जब्त कर लिया है।