Home » भिलाई स्टील प्लांट के मेल्टिंग शाॅप में आग लगने से 4 मजदूर झुलसे
छत्तीसगढ़ रायपुर

भिलाई स्टील प्लांट के मेल्टिंग शाॅप में आग लगने से 4 मजदूर झुलसे

भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया. मंगलवार को स्टील मेल्टिंग शाॅप में आग लगने से वहां कार्यरत 4 मजदूर बुरी तरह झुलस गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु अस्पाल भेजवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, दोपहर के वक्त स्टील मेल्टिंग शॉप में सभी मजदूर काम कर रहे थे। लगभग 3.30 बजे के करीब वहां कैपिटल रिपेयरिंग का काम चल रहा था। ठेका कर्मी पैनल में वेल्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां बड़ा विस्फोट हो गया। इससे काफी तेज आग अचानक निकली। आग इतनी तेज थी कि वहां काम करने वाले चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।

आग में झुलसे सभी मजदूर मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी के बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान अमित सिंह, राजू तांडी, रमेश मौर्य और रमेश पवार के रूप में हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही बीएसपी का फायर ब्रिगेड और बचाव दल वहां पहुंचा। आनन फानन में घायल मजदूरों को प्रारंभिक उपचार के लिए मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। यहां से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया। चारों को वहां बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।

घायलों का हाल जानने पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव
जैसे ही दुर्घटना के बारे में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को जानकारी हुई वो तुरंत सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने मजदूरों का हाल जाना। इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधन से बात की। उन्होंने घायलों के उपचार में किसी तरह की कोई कोताही न बरतने की बात कही है।