Home » यात्रियों से भरी बस व टैंकर में भिड़ंत, 40 घायल
छत्तीसगढ़ रायपुर

यात्रियों से भरी बस व टैंकर में भिड़ंत, 40 घायल

रायपुर। यात्रियों से भरी बस और तेज रफ्तार टैंकर की जबरदस्त भिड़ंत हो गईी। घटना में 40 यात्री घायल हुए हैं। घटना नेशनल हाइवे धरसींवा के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे पर यात्रियों से भरी बस और तेज रफ्तार टैंकर आपस में भिड़ गए। घटना में 40 यात्री घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क किनारे खेत में जा गिरी। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सभी यात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं परिचालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Search

Archives