Home » कंटेनर-कार की आमने-सामने भिड़ंत में मासूम की गई जान, 5 घायल
छत्तीसगढ़

कंटेनर-कार की आमने-सामने भिड़ंत में मासूम की गई जान, 5 घायल

कबीरधाम। रविवार को दो अलग-अलग हादसों में छह माह के बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना चिल्फीघाटी क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग मध्यप्रदेश से भिलाई जा रहे थे। अभी वे कबीरधाम में ग्राम चिल्फी से करीब सात किमी राजाढार के पास रायपुर-जबलपुर हाइवे पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे कंटेनर व कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक मासूम की जान चली गई वहीं 5 लोग घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बोड़ला के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
वहीं दूसरी घटना पिपरिया क्षेत्र में घटित हुई। हादसे में सड़क किनारे रेलिंग से बाइक टकराने के चलते बाइक सवार की मौत हो गई। उसकी पहचान सुखीराम के रूप में हुई है।

Search

Archives