Home » नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, गट्टाकाल जंगल से 5 किलो का प्रेशर कुकर आईईडी बरामद
छत्तीसगढ़

नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, गट्टाकाल जंगल से 5 किलो का प्रेशर कुकर आईईडी बरामद

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। सर्चिंग अभियान के दौरान गट्टाकाल के जंगल से पांच किलो वजनी कुकर प्रेसर आईईडी बरामद किया गया है। नक्सलियों ने यह आईईडी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया था।

दरअसल, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार द्वारा माओवादियों के लगाये गए आईईडी विस्फोट की घटना से हो रहे नुकसान को देखते हुए क्षेत्र में आईईडी खोजने के लिए बीडीएस टीम को अगल-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। इस दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी को बरामद कराया जा रहा। इसी कड़ी में 15 अप्रैल को थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प मोहंदी से जिला पुलिस बल, 53वीं वाहिनी आईटीबीपी और बीडीएस के संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम गट्टाकाल और आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।

Search

Archives