Home » ग्रामीण के घर में घुसे 5 जंगली सुअर… 3 सुअर घर में हुए कैद, रेस्क्यू करने नहीं पहुंची टीम
छत्तीसगढ़

ग्रामीण के घर में घुसे 5 जंगली सुअर… 3 सुअर घर में हुए कैद, रेस्क्यू करने नहीं पहुंची टीम

रतनपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 7 सांधिपारा निवासी भोलाराम के घर बीती रात 5 जंगली सुअर आ घुसे, जब आज सुबह उनकी नींद खुली तो सुअर घर में बैठे हुए थे। सुअर के हमले से भयभीत सभी परिजन घर से बाहर की ओर निकले गए। साथ ही दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इस बीच 2 सुअर बाहर निकलकर भाग निकल, लेकिन 3 अंदर ही फंस गए। सुअर की खबर से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल है। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन विभाग ने तत्परता नहीं दिखाई। कई घंटे तक वन विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंचे। विभाग की उदासीनता को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश देखा गया।

Search

Archives