जांजगीर-चांपा। अकलतरा के मिनी माता चौक स्थित किसान राइस मिल में दिन दहाड़े दो लुटेरों ने धावा बोला। लुटेरे सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस में पहुंचे थे। राइस मिल के कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लाखों की लूट को अंजाम दिया।
किसान राइस मिल में मुंशी का काम करने वाले राखी कुमार कश्यप लगभग 11 बजे कार्यालय में हिसाब-किताब कर रहें थे। इसी दौरान दो लुटेरों ने आकर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और दराज और बैग में रखे छह लाख साठ हजार नगदी को लूट कर ले गए।
दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये है। विदित हो कि इसके पूर्व भी लगभग माह भर पूर्व थाने से महज पांच सौ मीटर दूर गुरुरुघासी चौक के बिल्कुल सामने शिक्षक राजेश देवांगन के घर सात लाख की डकैती हुई थी।
उसके बाद अकलतरा के एसबीआई से लगभग 60 हजार रुपए से भरा पर्स भी पार कर दिया गया था। अभी तक इन चोरियों का पर्दाफाश नहीं हो पाया है, अकलतरा पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने दिनदहाड़े इस लूट को अंजाम दिया है। फिलहाल अकलतरा पुलिस जांच में जुट गई है।