Home » 2 नक्सलियों से 6 लाख कैश बरामद, दो हजार का नोट बदलने पहुंचे थे, 11 पासबुक भी जब्त
छत्तीसगढ़

2 नक्सलियों से 6 लाख कैश बरामद, दो हजार का नोट बदलने पहुंचे थे, 11 पासबुक भी जब्त

बीजापुर। पुलिस ने दो नक्सलियों को 6 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया है।   कैश दो-दो हजार रुपए के तीन बंडल में थे। नक्सलियों के पास से अलग-अलग बैंक के कुल 11 पासबुक भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि, कैश हार्डकोर नक्सली कमांडर मल्लेश के थे, जिसने अलग-अलग बैंक अकाउंट में पैसे डलवाने के लिए अपने संगठन के सदस्यों को दिए थे। यह मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है।

दरअसल, बीजापुर थाना पुलिस के जवान महादेव घाट पर आने -जाने वाली वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो युवक भी पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। हालांकि, जवानों ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम गजेंद्र माड़वी (23) और लक्ष्मण कुंजाम बताया। दोनों बासागुड़ा थाना इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के पास से एक बैग में 6 लाख रुपए नगद और 11 पासबुक बरामद किया है। पुलिस ने कैश के संबंध में पूछा तो दोनों ने बताया कि, यह पैसे नक्सली मल्लेश के हैं। उसने कुल 8 लाख रुपए अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाने के लिए दिए थे, जिसमें लगभग 1 लाख 86 हजार रुपए हम दोनों के कुल 4 खातों में जमा करवा दिए गए हैं। बाकी के बचे 6 लाख रुपए कुछ दिन रुककर जमा करने वाले थे।
हार्डकोर नक्सली है मल्लेशदरअसल, मल्लेश नक्सलियों की प्लाटून नंबर 10 का सदस्य है। वह हार्डकोर नक्सली है। कई बड़ी घटनाओं में भी यह शामिल रहा है। इसके खिलाफ बीजापुर जिले के अलग-अलग थानों में कई नामजद अपराध भी दर्ज है। मल्लेश पर छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से लाखों रुपए का इनाम भी घोषित है।

Search

Archives