जगदलपुर। जगदलपुर शहर से करीब 45 किमी दूर ओडिशा सीमा से लगे बोरिगुमा में कर्मचारी से दिनदहाड़े 8 लाख की लूट की वारदात हुई है। पुलिस दर्ज शिकायत के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस को आरोपियों का CCTV फुटेज भी मिला है। 3 बाइक में सवार 6 बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गाड़ी को रोककर उससे 8 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है।
लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जहां आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक वृद्धजनों को बांटने के लिए ब्लॉक कार्यालय का कर्मचारी अर्जुन पोटे बैंक से पैसा निकालकर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस कार्यालय आ रहा था कि अचानक 3 मोटरसाइकिल सवार जिसमें 6 युवक सवार थे। चाकू की नोंक पर बुजुर्ग को रोकते हुए उसके पास रखे बैग को छीन लिया।
बुजुर्ग का मोबाइल भी दूर फेंकते हुए बैग में रखे 8 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग ने किसी तरह फोन लेकर अपने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, साथ ही पुलिस ने जैसे ही लूट की जानकारी मिली। ओडिशा सीमा से लगे सभी आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए आरोपियों की फ़ोटो को वायरल कर दिया है, जिससे कि आरोपियों की शिनाख्त हो सके।
फिलहाल सीमाओं पर जवान तैनात है, वहीं लुटेरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। मामले में थाना प्रभारी ईश्वर टांडी का कहना है कि घटना के बाद से लुटेरों की तलाश की जा रही है, वहीं जगह जगह के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। फिलहाल लुटेरों का अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं आया है।