जगदलपुर । लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें पांच महिला और एक पुरुष माओवादी शामिल है।
दंतेवाड़ा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू अभियान तथा छग शासन की पुनर्वास नीति के तहत जिला पुलिस बल और CRPF के द्वारा भटके हुए नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं बात कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक किया जा रहा है। इस प्रयास से लगातार भटके हुए नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है।
नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा, माओवादी संगठनों के भीतर आंतरिक मदभेद और जंगलो में रहने की कठिनाईयों से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प किया। इसी के चलते 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है, जिसमें पांच महिला के साथ एक पुरुष नक्सली शामिल है।
इन्होंने किया आत्मसमर्पण
1. बुरगुम पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर हुंगा उर्फ हरेन्द्र कुमार माड़वी (30) निवासी बुरगुम गायतापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा।
2. बुरगुम पंचायत मिलिशिया सदस्य आयते मुचाकी (38) निवासी बुरगुम बोज्जापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा।
3. बुरगुम पंचायत सीएनएम सदस्य शांति उर्फ जिम्मे कोर्राम (28) निवासी बुरगुम पुजारीपाल थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा।
4. बुरगुम डीएकेएमएस सदस्य हुंगी सोड़ी (29) निवासी बुरगुम गायतापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा।
5. बुरगुम पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष हिड़मे मरकाम (30) निवासी बुरगुम गायतापारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा।
6. बुरगुम पंचायत केएएमएस सदस्य जोगी सोड़ी (35) निवासी बुरगुम गायतापारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा ने आत्मसमर्पण किया।