जगदलपुर। पुलिस जवानों द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में एक ओर जहां सुरक्षाबल नक्सलियों की बड़ी टीम को मार गिराने में सफलता हासिल कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सुकमा जिले के कोंटा इलाके में हमेशा से सक्रिय रहे छह नक्सलियों ने बस्तर जिले को छोड़कर आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में डीआईजी और एसपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। समर्पण नक्सली बुर्कापाल और भेज्जी हमले में शामिल होने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि जिन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है उनमें 6 नक्सलियों के खिलाफ कई मामले होने के साथ ही 19 लाख रुपये के इनामी भी हैं। इन नक्सलियों की धाक हमेशा से सुकमा जिले के कोंटा इलाके में देखी जाती रही है।
नक्सलियों की किस्टाराम एरिया कमेटी के सचिव राजू समेत 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, इनमें कोन्टा एरिया कमेटी का सदस्य वेट्टी भीमा और 3 महिला नक्सली भी शामिल हैं। सरेंडर किए गए नक्सलियों की पहचान खुरम मिथिलेश उर्फ राजू, बरसे मासा, वेट्टी भीमा, वंजम रामे उर्फ कमला, मडकाम सुक्की और दूडी सोनी के रूप में हुई है।