Home » कृषक श्रमिक सम्मेलन में जिले के 696 हितग्राहियों को मिला लाभ
छत्तीसगढ़ रायपुर

कृषक श्रमिक सम्मेलन में जिले के 696 हितग्राहियों को मिला लाभ

कोरिया. बालौदाबाजार, भाटापारा जिले में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्यालण मंडल अंतर्गत कोरिया जिले 696 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 66 लाख 48 हजार 560 रूपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया गया।
विदित हो कि पौने पांच वर्षो में राज्य सरकार द्वारा ग्रामिणों, श्रमिकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, किसानों, महिलाओं, युवाओं आदि के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की है जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलने लगा, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुए है।

छत्तीसगढ़ भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित मिनीमाता महतारी जतन योजनांतर्गत 120 हितग्राहियों को 24 लाख रूपये, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजनांतर्गत 144 हितग्राहियों को 29 लाख रूपये, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजनांतर्गत 170 हितग्राहियों को 6 लाख रूपये, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजनांतर्गत 5 हितग्राहियों को 1 लाख रूपये एवं मुख्यमंत्री नैनीहाल छात्रवृत्ति योजनांतर्गत 252 हितग्राहियों को 5 लाख रूपये डीबीटी के माध्यम से खाते में डाले गए हैं।
कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के हितग्राहियों के खाते में राशि वितरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमने विगत पांच वर्षों में हर क्षेत्र में विकास की रोशनी पहुंचाई है। अन्नदाताओं को उनके उपज का सही दाम दे रहे है। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लोगों को अनेक राहत दी है।