Home » एक ही परिवार के 7 लोग फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार, सिम्स में ईलाज जारी
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

एक ही परिवार के 7 लोग फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार, सिम्स में ईलाज जारी

बिलासपुर। एक ही परिवार के 7 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। सभी को ईलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार उसलापुर निवासी यादव परिवार ने बीती रात मशरूम की सब्जी बनाई थी। परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ बैठकर भोजन के साथ खाया। खाने के करीब 2 घंटे बाद उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। दो सदस्यों की हालत ज्यादा गंभीर हुई तो संजीवनी एक्सप्रेस को सूचना दी गई। इसके बाद एक-एक कर सभी को सिम्स में भर्ती कराया गया। जहां उनका ईलाज जारी है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

0 ये हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार
मशरूम की सब्जी खाने के बाद बबली यादव, प्रदीप यादव, लीला यादव, अविनाश यादव, आशीष यादव, राजनंदिनी यादव व प्रेरणा यादव फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं।