जगदलपुर। शहर में स्कूटी और बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस नाबालिक के पास से चोरी की 7 गाड़ियां बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शहर के अलग -अलग जगहों से लगातार बाइक और स्कूटी की चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। शिकायतें मिलने के बाद बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कोतवाली टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को सभी मामलों की जांच करने के साथ ही आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी की पतासाजी में जुट गई। इसी दौरान पुलिस की टीम ने घटनास्थल के पास से मिले सबूतों के आधार पर एक संदिग्ध नाबालिग को पकड़ा। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने अपना चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। नाबालिग के निशानदेही पर एक हीरो होंडा स्प्लेंडर सीजी 17 केएस 5810, हौंडा एक्टिवा (स्कूटी) सीजी 17 केएफ 0412, हीरो होंडा स्प्लेंडर सीजी 17 केटी 0744 सहित 3 बिना नम्बर की बाइक और 1 बिना नम्बर की स्कूटी को बरामद किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।