Home » नहर में डूबने से 7 साल के मासूम की मौत, बघेल परिवार में छाया मातम, पुलिस ने शव किया बरामद
छत्तीसगढ़

नहर में डूबने से 7 साल के मासूम की मौत, बघेल परिवार में छाया मातम, पुलिस ने शव किया बरामद

जांजगीर। जिले के पुराना सिंचाई कॉलोनी में रहने वाले 7 वर्षीय रितेश बघेल की नहर में डूबने से मौत हो गई। जिससे पूरे बघेल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जांजगीर चांपा अंतर्गत पुराना सिंचाई कॉलोनी का है। यहां रहने वाले दीपक बघेल का पुत्र रितेश बघेल गुरूवार को अचानक कहीं चला गया था। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस द्वारा थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम अफरीद बड़े नहर में डूबने की आशंका पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी खोज शुरू की। जिसकी डेड बॉडी शुक्रवार को सुबह मिली।

इधर इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बालक की पतासाजी पूरे अभियान में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक सत्यकल रामटेके थाना प्रभारी नवागढ एवं जांजगीर पुलिस की टीम तथा नगर सेना जांजगीर गोताखोरों की टीम तथा बच्चों के परिजनों द्वारा प्रयास किया गया। सभी का विशेष योगदान रहा।