Home » नाला से बरामद हुई 73 एमएम की 70 गोलियां, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़

नाला से बरामद हुई 73 एमएम की 70 गोलियां, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जब स्थानीय लोगों को मछली पकड़ने के दौरान नाले में 73 एमएम की लगभग 70 गोलियां मिलीं। यह घटना छोकरा नाला की है, जहां एक व्यक्ति ने मछली पकड़ते समय गोलियां देखीं और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और गोलियों को बरामद किया। पुलिस और साइबर यूनिट ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में गोलियां नाले में कैसे पहुंची। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अन्य संभावित सबूतों की जांच की जा रही है। फिलहाल, यह सवाल उठ रहा है कि इन गोलियों का इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए होना था, और इस घटना के पीछे किसका हाथ है।