Home » ट्रांसफर: एक साथ 77 तहसीलदार किए गए इधर से उधर, कोरबा के चार तहसीलदारों को यहां मिली पदस्थापना
छत्तीसगढ़

ट्रांसफर: एक साथ 77 तहसीलदार किए गए इधर से उधर, कोरबा के चार तहसीलदारों को यहां मिली पदस्थापना

रायपुर। चुनाव के मद्देनजर तबादलों का दौर जारी है, इसी क्रम में बड़े पैमाने पर तहसीलदारों का ट्रांसफर हुआ है। कुल 77 तहसीलदारों को इधर से उधर किया गया है। छग शासन राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी किया है। लिस्ट में देखिए किनको कहां मिली पदस्थापना।

Search

Archives