Home » ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाले 5 अंतर्राज्यीय सहित 8 सटोरिये गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाले 5 अंतर्राज्यीय सहित 8 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सटोरिये धड़ल्ले से ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे हैं। कलकत्ता में बैठकर छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा खेला रहे हैं। रायपुर पुलिस ने पांच अंतर्राज्यीय समेत आठ सटोरिये को गिरफ्तार किया है।

सटोरियों के कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त पांच नग लैपटॉप और 36 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है। इसकी कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही उनके कब्जे से 24 बैंक पास बुक और 24 नग एटीएम भी जब्त किया गया है।

एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति मोबाइल से आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेला रहा है। इस दौरान मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस घटना स्थल में पहुंचकर बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। उसके मोबाइल को चेक करने पर ऑनलाइन सट्टा खेलना पाया गया। व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने कुछ मोबाइल नंबरों के धारकों से लाइन लेकर ऑनलाइन सट्टा खेलना बताया। साथ ही मोबाइल नंबर के धारकों को कलकत्ता पश्चिम बंगाल में होना बताया।

एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट रायपुर की टीम थाना माना के प्रकरण में आरोपी पतासाजी के लिए पहले से कलकत्ता पश्चिम बंगाल में उपस्थित थी। टीम कलकत्ता पश्चिम बंगाल में कैंप कर रहीं। इस दौरान टीम को कलकत्ता पश्चिम बंगाल में उपस्थित सटोरियों पर आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया।

इस पर टीम के सदस्यों ने न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट में रेड मारी। इस दौरान फ्लैट में आठ व्यक्ति उपस्थित थे, जो कि लैपटॉप और मोबाइल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।

पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर सटोरियों ने आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान रेड्डी अन्ना एप और ऑनलाइन माध्यम से सट्टा खेलाना स्वीकार किया। साथ ही इसका मुख्य सरगना समता कालोनी आजाद चौक रायपुर निवासी मोहित सोमानी को होना बताया।

प्रकरण का मुख्य सरगना मोहित सोमानी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान घटना में प्रयुक्त सामानों को पुलिस ने जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 188/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 गिरफ्तार किए गए आरोपी

  • प्रकाश वाधवानी 26 साल, निवासी चौबे कालोनी, थाना आजाद चौक, रायपुर
  • जयप्रकाश जोशी 32 साल, निवासी जिला सीकर, राजस्थान
  • प्रफुल्ल मार्टिन 28 साल, निवासी  जिला जबलपुर, मध्यप्रदेश
  • फैलिक्स मारियान 34 साल, निवासी जिला जबलपुर, मध्यप्रदेश
  • आशीष हैरी 35 साल, निवासी जबलपुर, मध्यप्रदेश
  • रेशू कुमार 21 साल निवासी जिला वैशाली, बिहार
  • सोहन सेन 24 साल, निवासी जिला बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़
  • किशन सबनानी 23 साल, निवासी लाखेनगर, रायपुर