जशपुर। जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी 10वीं पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेसा गांव का है, जहां रहने वाले ढुला राम (38 वर्ष) ने पत्नी की वफादारी पर शक के चलते उसे जंगल में ले जाकर पत्थर से कुचल दिया और शव को नाले के किनारे पत्तों में छिपाकर फरार हो गया।
चार दिन बाद जब शव से बदबू आने लगी तो ग्रामीणों ने नाले के पास जाकर देखा, जहां महिला की सड़ी-गली लाश मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी 9 बार शादी कर चुका था और हर बार पत्नियां उसे छोड़कर चली जाती थीं। इस बार भी पत्नी के भागने की आशंका से वह इस हद तक पहुंच गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।