कोरबा। एक निजी कंपनी के कर्मचारियो के द्वारा शराब दुकान में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर करने की मांग की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सिविल लाईन, रामपुर कोरबा को दिए आवेदन में ठगी के शिकार एक युवक ने बताया कि 6 अगस्त 2024 को एक व्यक्ति के द्वारा उसे फोन कर बोला गया कि, हमारी कंपनी जोकि कोरबा में स्थित है, जिसमें सेल्समेन व सुपरवाईजर के पद पर भर्ती की जा रही है।
जिसके संबंध में एक फॉर्म भरवाया शपथ पत्र 100/- रूपये स्टाम्प में बनवाया गया। मेरे समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति जमा कर ली गई तथा आश्वासन दिया गया कि 2 दिन बाद ज्वाईनिंग लेटर आ जाएगा। जिस पर मेरी मासिक वेतन 30,000/- रूपये निर्धारित की गई।
तीन व्यक्ति के द्वारा कंपनी के नाम से 90,000/- (नब्बे हजार रूपये) डी.डी. वगैरह बनवाने के नाम पर मांग की गई, जिसे मेरे द्वारा नगद के माध्यम से उक्त तीनों व्यक्तियों को दिया गया था, परंतु उनके द्वारा आज दिनांक तक नौकरी नहीं लगी। जब उसे पता चला की उक्त तीनों व्यक्ति कंपनी के कर्मचारी नहीं हैं, जिससे अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। हमारे द्वारा कॉल में हुये बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग मोबाईल में है। प्रार्थी द्वारा उक्त तीनों व्यक्ति पर अपराध दर्ज करने मांग की गई है।