Home » गुड़ फैक्ट्री के संचालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, मशीन में फंसकर मजदूर की हुई थी मौत
छत्तीसगढ़

गुड़ फैक्ट्री के संचालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, मशीन में फंसकर मजदूर की हुई थी मौत

कवर्धा। नारायणी गुड़ उद्योग के संचालक दिलीप अग्रवाल के खिलाफ आखिरकार डेढ़ माह बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि गुड़ फैक्ट्री में मजदूर संतोष मरकाम की गन्ने पेराई मशीन में फंसने से मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है, वहीं गुड़ फैक्ट्री के संचालक पर कार्रवाई होने से गुड़ उद्योगों के संचालकों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम लिमो में नारायणी गुड़ फैक्ट्री संचालित है। इस गुड़ फैक्ट्री में 8 फरवरी को संतोष मरकाम नामक मजदूर काम कर रहा था। उसकी गन्ना पेराई के दौरान मशीन में फंसने से मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी। जांच में पाया गया कि गुड़ फैक्ट्री के संचालक द्वारा मजदूरों को किसी भी प्रकार से सेफ्टी मुहैया नहीं कराई गई थी, जिसकी वजह से मजदूर की गन्ना पेराई के दौरान मौत हो गई थी।