रतनपुर। ग्राम चोरहा देवरी निवासी छवि शिकारी पर एक धार्मिक आयोजन के दौरान हमला होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सम्मी शिकारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118-1 296 व 351-2 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित छवि शिकारी, जोकि मजदूरी कर जीवन यापन करता है। उसने बताया कि 10 अप्रैल को उनके परिवार में पीढ़ी पूजा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर आसपास के चार गांव को नेवता दिया गया था। आयोजन के तहत 11 अप्रैल की रात लगभग दो बजे सडऋक पर चटाई बिछाकर लोगों को भोजन करा रहे थे। उसी समय गोबरीपाट निवासी सम्मी शिकारी तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए वहां पहुंचा। जब छवि ने उसे तेज गति से वाहन न चलाने की हिदायत दी तो आरोपी ने उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि सम्मी शिकारी ने चाबी के रिंग में लगे धारदार चाकू से छवि पर हमला कर दिया। जिससे उन्हें पेट, कमर और कुल्हे पर गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने थाने मे मामले की शिकायत दर्ज कराई है।