Home » खेत में रखवाली करने गए किसान की केबल तार से गला घोंटकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
छत्तीसगढ़

खेत में रखवाली करने गए किसान की केबल तार से गला घोंटकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

तखतपुर। थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक किसान की उसी के खेत में संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने फारेंसिक और डॉग स्कवायड की टीम को सूचना दी। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया निवासी राम मनोहर कौशिक 38 वर्ष रोज की भांती सोमवार की रात घर से खाना खाने के बाद फसल को मवेशियों से बचाने गांव के बाहर खेत की रखवाली करने गया हुआ था, जो मंगलवार की सुबह तक घर नहीं पहंुचा। राममनोहर का पुत्र अपने पिता को देखने के लिए खेत पहुंचा तो देखा कि उसके पिता बोर के पास अचेत अवस्था में पड़े हुए है। उसके गले में बोर कनेक्शन वाला केबल तार लिपटा हुआ है। सिर से खून भी बह रहा है। मृतक के पुत्र ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। तत्पश्चात तखतपुर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला संदिग्ध होने पर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। फारेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को सूचना दी गई। किसान राममनोहर की हत्या क्यों और किसने की, यह पुलिस जांच में पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

Search

Archives