Home » कार व दो बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर दो की मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
छत्तीसगढ़

कार व दो बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर दो की मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

मनेंद्रगढ़। बरबसपुर में कार और दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के ग्राम बरबसपुर की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार और तेज रफ्तार दो बाइक में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक शराब की नशे की हालत में था। बाइक में दो युवकों व एक युवती सवार थे। दुर्घटना में दो की मौके पर मौत हो गई, वही एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को मनेन्द्रगढ़ स्थित अस्पताल में उपचार क़े लिए भेजा गया है। हादसा नागपुर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 43 पर हुआ है। लोगों की सूचना पर पुलिस पर मौके पर पहुंची। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार युवक छिड़ककर दूर जा गिरे। कार के टक्कर से बाइक भी चकनाचूर हो गई। घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में धुत्त था। पुलिस ने कोतमा निवासी कार चालक को हिरासत में ले लिया। कार सवार अन्य लोग भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि बाइक में भाई -बहन सवार थे। सेमरा निवासी युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Search

Archives