रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की चौथी मंजिल के मकान में आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई है।
घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सारंगढ़ क्षेत्र के टिमरलगा दौरे के कारण प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को वहां तैनात कर रखा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिंदल से फायर ब्रिगेड मंगवाया गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछार से आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग रेलवे के लोको पायलट प्रवीण कुमार के घर लगी थी। बताया जा रहा है कि महिला सिलेंडर बदल रही थी। इसी दौरान गैस लिकेज से आग भड़क गई। इस दौरान 104 ब्लॉक में रहने वाले बहादुर युवक अतुल तिवारी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए जलते कमरे से सिलेंडर को बाहर निकाला, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। घटना में रसोई का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।