कोरबा। मड़वारानी क्षेत्र की युवती विवाहित व्यक्ति के संपर्क में आ गई। लंबे समय तक साथ रहने के दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध भी स्थापित हो गया। शादी का दबाव बनाने पर वास्तविकता सामने आई। उरगा पुलिस ने यूवती की शिकायत पर युवक के विरुद्ध 376 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया है और आगे कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मड़वारानी के नजदीक के गांव भाटापारा मांगरा निवासी अश्विनी कंवर को पुलिस ने नामजद किया है। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि पीड़िता भी इसी इलाके की निवासी हैं, जो कुछ समय पहले युवक के संपर्क में आई। बाद में दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए। जब युवती ने विवाह का दबाव बनाया तो वास्तविकता सामने आई। ऐसे में युवती को लगा कि उसके साथ गलत हो रहा है। उसने मामले की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। मामले को गंभीर श्रेणी का मानते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करने के साथ पुलिस के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें अपने आसपास में घटित होने वाले अपराध व उनसे बचने के तरीके भी सिखाए जा रहे हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद कई क्षेत्रों में अप्रत्याशित घटनाएं हो रही हैं और लोग इनकी चपेट में आ रहे हैं।