Home » यहां बनेगा मां मड़वारानी का भव्य मंदिर… समिति पदाधिकारियों के बीच चर्चा का दौर शुरू
छत्तीसगढ़

यहां बनेगा मां मड़वारानी का भव्य मंदिर… समिति पदाधिकारियों के बीच चर्चा का दौर शुरू

कोरबा। आस्था का केंद्र मां मड़वारानी मंदिर निर्माण के लिए स्थल का चयन को लेकर मंदिर समिति पदाधिकारियों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। इस बीच खबर आ रही है कि एनएच से कुछ दूर पर ही याने उक्त स्थल के पीछे ही मां मड़वानी का भवन बनेगा।

एनएच निर्माण और मां मड़वारानी मंदिर को लेकर प्रशासन के अधिकारियों और मंदिर समिति पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी। इस दौरान आसपास गांव के ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बैठक उपरांत विधिविधान से पूजन अर्चन के बाद बाजे गाजे के साथ मां मड़वारानी की मूर्ति को स्थापित किया गया। मंदिर निर्माण को लेकर समिति पदाधिकारियों के बीच चर्चा का दौर शुरू हो गया है।
मां मड़वारानी मंदिर का ऐतिहासिक महत्व भी है। प्राचीन समय की कहावत है कि मां मड़वारानी अपने शादी के मंडप को छोड़कर यहां आ गई थी। यहां उनके शरीर से हल्दी एक बड़े पत्थर पर गिरी तो पत्थर पीला हो गया। इसके बाद से इस स्थान को मां मड़वारानी के नाम से जाना जाता है।

Search

Archives