रायगढ़ . जिले में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। मंगलवार की सुबह लकड़ी लेने जंगल गए ग्रामीण को जंगली हाथियों के दल ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के लैलूंगा रेंज के ग्राम जतरा निवासी बृजराज सिदार सुबह तकरीबन 7 बजे लकड़ी लेने जंगल की तरफ गया था। इसी बीच जंगली हाथियों के एक दल ने पाकरगांव बीट 335 पीएफ सरना बार्डर के पास ग्रामीण का सामना हो गया। जिसके बाद जंगली हाथियों ने बुजुर्ग को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। गांव के ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से 10 जंगली हाथियों का दल उनके क्षेत्र में विचरण कर रहा है। जिसमें चार मादा, चार नर और 2 बच्चे शामिल हैं।
जंगली हाथी आए दिन किसानों की फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। बहरहाल हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में आगे की जांच चल रही है।