Home » जिल्गा पहुंचे हाथियों के दल ने फसलों को किया चौपट, वन अमला निगरानी में जुटा
छत्तीसगढ़

जिल्गा पहुंचे हाथियों के दल ने फसलों को किया चौपट, वन अमला निगरानी में जुटा

कोरबा। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में एक बार फिर बड़ी संख्या में हाथियों का झुंड पहुंच गया हैं। पड़ोसी जिले रायगढ़ के धरमजयगढ़ वनमंडल के कोइलार क्षेत्र से अचानक धमके हाथियों के दल ने रेंज अंतर्गत जिल्गा व आसपास के गांवों में उत्पात मचाते हुए लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीण की बड़ी मात्रा में धान की फसल को चौपट कर दिया है।

सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला हाथियों की निगरानी में जुट गया है। किसानों की फसलों के नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है। जिल्गा व आसपास के गावों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार 30 की संख्या में पहुंचे हाथियों का दल जिल्गा जंगल में प्रवेश करते हुए दो से तीन अलग-अलग दल में बंट गया है। ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर वहां लगे धान की फसल को रौंदकर चौपट कर दिया। बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्हें अब जान का डर भी सताने लगा है। हालांकि वन विभाग का अमला हाथियों को बस्ती में प्रवेश करने से रोकने के लिए रणनीति बना रहा है। इस बीच कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में मौजूद हाथियों का दल भी दो झुंड में बंट गया है जिसमें से एक झुंड जल्के तथा दूसरा सेमरहा में विचरण कर रहा है। सेमरहा में 11 हाथी मौजूद हैं जबकि जल्के में मौजूद 10 हाथी डेरा डाले हुए हैं। डिविजन के केंदई रेंज में 27 हाथियों के सक्रिय होने की खबर है, जो लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाकर वन विभाग के साथ-साथ ग्रामीणों के नाक में दम कर रखा है। यहां वन अमला अब तक हाथियों के उत्पात को रोकने में असफल रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

Search

Archives