Home » तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को मारी ठोकर, महिला गंभीर रूप से घायल
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को मारी ठोकर, महिला गंभीर रूप से घायल

कोरबा। जिले के सर्वमंगला-कनवेरी मार्ग पर शुक्रवार की शाम जोड़ा पुल के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने स्कूटी को ठोकर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

बताया जा रहा है कि सर्वमंगला की ओर से अपने स्कूटी से जटराज जा रहे महिला और पुरुष को पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोड़ा पुल के पास जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार महिला और पुरुष सड़क पर जा गिरे, इस दौरान महिला को गंभीर चोट लगी जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया।

यह हादसा सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर बढ़ती वाहनों की रफ्तार और सड़क सुरक्षा की कमी को उजागर करता है। इस मार्ग पर गांवों के लिए मुड़ने वाले मार्ग पर बैरिकेट अथवा ब्रेकर नहीं होने से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।

Search

Archives