कवर्धा। जिले के दामापुर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित बाजार में एक फटाखा दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची मिनी फायर सेफ्टी टीम और आसपास मौजुद लोग आग पर काबू पाने में जुटे रहे। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, आग लगने से करीब 8 लाख रुपये की नकदी और 6 फटाखा दुकानें जलकर खाक हो गईं है।
बता दें कि दामापुर पुलिस घटना स्थल पर मामले की जांच कर रही है और फायर ब्रिगेड की टीम आग की वजह और नुकसान का आंकलन कर रही है। बताया जा रहा है कि फटाखा दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थीं, जो इस घटना के पीछे एक बड़ा कारण हो सकता है। स्थानीय प्रशासन ने दुकानदारों को आग सुरक्षा मानकों का पालन करने की सलाह दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।