Home » नंदिनी एरोड्रम के अंदर फैली झाड़ियों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

नंदिनी एरोड्रम के अंदर फैली झाड़ियों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

दुर्ग । नंदिनी थाना क्षेत्र में बंद पड़े नंदिनी एरोड्रम के अंदर फैली झाड़ियों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरे 50 एकड़ को आग ने घेरे में ले लिया। जिला प्रशासन, बीएसपी और जेके लक्ष्मी के फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं नंदिनी थाना पुलिस ने मामले में अपनी जांच की शुरू कर दी है।

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित नंदिनी एयरपोर्ट में आज विकराल रूप से आग लगने से आसपास के गांव में हड़कंप मच गया। दरअसल एरोड्रम के भीतर काफी सालों से बड़ी हो चुकी घास की सफाई नहीं हुई है और गर्मी के समय सूखी पड़ी झाड़ियों में जब आग भड़की तब घंटो तक ये ही नजारा चारों तरफ दिखाई दे रहा था।

आग की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, साथ ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

नंदिनी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई है नंदिनी एरोड्रम के अंदर आग लगने का कारण अज्ञात है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करेगी।