Home » बारिश की वजह से ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, मशक्कत बाद दमकल ने पाया काबू
छत्तीसगढ़

बारिश की वजह से ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, मशक्कत बाद दमकल ने पाया काबू

रायपुर। राजधानी के आज़ाद चौक थाना इलाके में अचानक दहशत का माहौल छा गया। यहां एक ट्रांसफार्मर में बारिश की वजह से आग लग गई। मामलें में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात बारिश की वजह से ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसे मौके पर दमकल गाडी ने पहुंचकर बुझा भी दिया है। आग की सूचना मिलते ही आज़ाद चौक पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम वजह से तेजी से मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास इक्कठे हुए लोगों को हटाया। साथ ही कुछ गाड़ियों को भी दूर किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।

 

Search

Archives