कोरबा। जाम की दिक्कत को लेकर यातायात प्रभारी नेहा वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिले की सब्जी मंडियों के आसपास होने वाले जाम की दिक्कत से निपटने के लिए यातायात प्रभारी नेहा वर्मा ने कुछ जरूरी सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सब्जी मण्डी में आने वाले ट्रक व छोटे वाहन बेतरतीब पार्क न हो, इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए। ट्रक केवल फल व सब्जी लोड करने के लिए सब्जी मंडी में प्रवेश करें और खाली होने के बाद तत्काल वहां से बाहर निकल जाए। सब्जी मंडियों के आस-पास यातायात की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बुधवारी सब्जी मंडी के दुकानदारों को सलाह दी गई। जैन चौक में पार्किंग और महाराणा प्रताप ग्राउंड में पार्किंग का सुझाव दिया।
