रायपुर। अहमदाबाद एक्सप्रेस में चलते समय यात्री ने चढ़ने का प्रयास किया और पायदान से फिसलकर हादसे का शिकार हो गया। यात्री की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे हुई। हादसे की वजह से ट्रेन करीब डेढ़ घंटे विलंब से रवाना किया गया।
पुरी से अहमदाबाद जा रही ट्रेन रायपुर स्टेशन से दुर्ग की ओर जाने के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान एक कोच में सवार होने के प्रयास में यात्री का पैर पायदान की सीढ़ी में फस गया और यात्री ट्रेन के साथ प्लेट फार्म में घसीटता रहा। ट्रेन को चेन खींचकर रोका गया फिर गैस कटर से पायदान को काटा गया और प्लेटफार्म के टाइल्स को तोड़ा गया। तत्पश्चात यात्री को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यात्री का नाम त्रिलोक चंद दलई बताया जा रहा है। वह गंजाम जिले के बड़ाभाटी गांव का निवासी था। त्रिलोक अपनी पत्नी बच्चो के साथ ट्रेन में बरहमपुर से सवार हुआ था और सूरत जा रहा था। प्लेट फार्म पर कुछ खरीददारी करने उतरा था, इतने में ट्रेन चल पड़ी और यह हादसा हो गया।