Home » चाकू से हमला कर युवक की हत्या, देवरी का रहने वाला था, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़

चाकू से हमला कर युवक की हत्या, देवरी का रहने वाला था, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

मुंगेली। मुंगेली थाना क्षेत्र के लोरमी रोड स्थित देवरी और बहियाकांपा रोड में सोमवार की शाम नहर किनारेयुवक की रक्तरंजित लाश मिली। लाश कई घंटे पुरानी थी। शरीर का खून सूखने लगा था। मृतक की पहचान देवरी निवासी भूपेंद्र माथुर के रूप में हुई, जिसके शरीर में कई स्थानों पर चोट के निशान मिले हैं। उपेंद्र को चाकू से मारा गया है। मृतक के पास से पुलिस को मोबाइल मिला है। डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पहुंची पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है, हालांकि पुलिस का डॉग मौके पर भटक गया और कोई खास सुराग नहीं दे पाया। मोबाइल में पिछले 15 दिनों से आउट गोइंग कॉल बंद था और आने वाले सभी कॉल मृतक के परिवार से ही संबंधित मिले हैं।
जानकारी मिली है कि अपने खेत में बने कमरे में आकर अक्सर भूपेंद्र रुका करता था, पिछले करीब 15 दिनों से उसके साथ एक युवक के भी नजर आने की बात कही जा रही है, लेकिन उस युवक को कोई नहीं पहचानता। सीडीआर जांच में भी युवक के किसी फोन नंबर की जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक भूपेंद्र माथुर ने अपने पिता के साथ मिलकर कई साल पहले अपने ही सगे चाचा की हत्या की थी। इस मामले में पिता-पुत्र दोनों जेल में भी थे। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है। वहीं पुलिस का मानना है कि हत्यारे एक से अधिक रहे होंगे। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र माथुर की पत्नी का मायका पंडरिया में है और पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी मायके में है।

पत्नी के साथ उसके संबंधों की भी पड़ताल पुलिस कर रही है। पता चला कि मृतक के मोबाइल में रिचार्ज नहीं कराया गया था, जिस कारण से उसका आउट गोइंग कॉल बंद था। पुलिस को शक है कि मृतक के पास कोई दूसरा मोबाइल भी रहा होगा, पुलिस उसकी भी जानकारी जुटा रही है। भूपेंद्र माथुर की हत्या किसने और क्यों की है यह रहस्य बना हुआ है, आसपास के लोगों के साथ सभी संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है, पुलिस का कहना है कि बहुत ही जल्द इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।—-