Home » कटहल से भरे पिकअप वाहन में छिपाकर ले जा रहा था बेशकीमती लकड़ी, एक तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

कटहल से भरे पिकअप वाहन में छिपाकर ले जा रहा था बेशकीमती लकड़ी, एक तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर। बेशकीमती लकड़ी के तस्करी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया। मामला बलरामपुर के चांदो थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से बेशकीमती लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर चांदो पुलिस ने टीम गठित करते हुए वाहनों की तलाशी शुरू की। इस दौरान पुलिस को कटहल से भरे एक वाहन में इमारती लकड़ी की 20 सिल्ली मिली। इस बेशकीमती लकड़ी को कटहल के नीचे दबाकर झारखंड ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है। पकड़ा गया एक आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है वहीं दूसरा आरोपी जंगल के रास्ते फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

Search

Archives