Home » तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 5 लोगों को मारी ठोकर, सभी की मौत
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 5 लोगों को मारी ठोकर, सभी की मौत

कांकेर। भानुप्रतापपुर थाने के तहत एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। कार ने बाइक सवार पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ मार्ग पर खंडी नदी के पास ये हादसा हुआ है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्ति नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर- अंतागढ़ मार्ग पर स्कॉर्पियो ने दो बाइकों को ठोकर मारी है। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी कालेज स्टूडेंट थे। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने सामने से आ रहीं दो बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में तीन युवक और दो युवतियों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाचों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है स्कार्पियो चालक शराब के नशे में था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Search

Archives