Home » छात्रा को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई तेज रफ्तार कार, एक मौत दूसरी बाल-बाल बची
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

छात्रा को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई तेज रफ्तार कार, एक मौत दूसरी बाल-बाल बची

बिलासपुर। जिले में एक तेज रफ्तार कार कक्षा आठवीं की छात्रा को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी सहेली के साथ राशन दुकान से लौट रही थी। पीछे से आ रही कार की टक्कर से छात्रा हवा में 6 से 7 फीट उपर उछलकर दूर जा गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में दूसरी बच्ची बाल- बाल बच गई। हादसे के बाद वाहन सहित आरोपी चालक मौक से फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। हादसे का विडियो भी वायरल हो रहा है, जो पास के संस्थान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ी में हुई।बिलासपुर-बलौदा मार्ग स्थित ग्राम गुड़ी में गुरुवार की सुबह करीब 10.30 बजे गांव के ही 14 साल की लड़की विमला उर्फ सिमरन रात्रे पिता प्रमोद रात्रे अपनी सहेली विद्या रात्रे के साथ उचित मूल्य की दुकान गई हुई थी। करीब 11 बजे दोनों दुकान से खाली बोरी लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने सिमरन को टक्कर मार दिया, जिसके बाद सिमरन छिटककर दूर जा गिरी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने बिलासपुर-बलौदा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इसके चलते सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों ने आरोपी चालक पकड़ने के साथ लड़की के परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग रखी। पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर किसी तरह शांत कराया। तहसीलदार ने तत्कालिक सहायता राशि दी। समझाईश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

Search

Archives