Home » तेज रफ्तार स्कूटी घुसी पिकअप के नीचे, छिटककर दूर जा गिरे सवार, एक का पैर बुरी तरह जख्मी
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार स्कूटी घुसी पिकअप के नीचे, छिटककर दूर जा गिरे सवार, एक का पैर बुरी तरह जख्मी

कोरबा। जिले के 15 ब्लॉक में सोमवार की शाम एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। एक तेज रफ्तार स्कूटी सामने से आ रही पिकअप के अंदर जा घुसी। बताया जा रहा है कि स्कूटी में तीन युवक सवार थे। स्कूटी के टकराते ही तीनों युवक छिटककर दूर जा गिरे। एक युवक का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। युवक को जिले के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उपचार जारी है।

बता दें कि जिले में रफ्तार की वजह से हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अधिकांश हादसों में स्कूटी सवार ही घायल हुए या फिर काल कलवित हुए। नामी कंपनियों की लांच होने वाली गाड़ियां इतनी एडवांस हैं कि थोड़ा सा एक्सीलेटर बढ़ाते ही रफ्तार पकड़ लेती हैं। इनमें से दुपहिया वाहन एक्टिवा भी एक हैं। एक्टिवा को सतर्क होकर नहीं चलाया गया तो दुर्घटना होने पर वाहन चलाने वाले को ही नुकसान पहुंचता है। जिले में तीन माह पहले एक हादसा बालको क्षेत्र में हुआ था, जिसमें एक्टिवा या इसी तरह के वाहन में सवार शिक्षिका की जान चली गई। नियमतः एक्टिवा वाहन में केवल दो लोग सवार हो सकते हैं, लेकिन देखा जा रहा है कि इन वाहनों में तीन लोग सवारी करते हैं। यातायात पुलिस के सतर्कता जागरूकता अभियान का इन पर असर नहीं पड़ रहा हैं।

Search

Archives