Home » सड़क किनारे खड़ी ट्रक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी ठोकर, चालक की मौत
छत्तीसगढ़

सड़क किनारे खड़ी ट्रक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी ठोकर, चालक की मौत

राजनांदगांव। रविवार तड़के सड़क किनारे खड़ी ट्रक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सहचालक जख्मी हुआ है। घायल को इलाज के लिए स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा बागनदी थाना क्षेत्रांतर्गत घोरतलाब के नजदीक की है, वहीं हादसे का कारण घना कोहरा छाया होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक घोरतलाव-चिरचारी के बीच आज तड़के लगभग साढ़े 3 बजे सड़क किनारे खराब हालत में खड़ी ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने  जबर्दस्त ठोकर मार दी। हादसे में ठोकर मारने वाले ट्रक चालक विशाल पंधरे (26 साल ) की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक चालक मूलत: महाराष्ट्र के लाखनी का रहने वाला है। वह महाराष्ट्र से रायपुर के लिए निकला था और यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है घने कोहरे के कारण खड़ी ट्रक दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया। दोनों ट्रक को हादसे से काफी नुकसान हुआ है। वहीं घटना में खलासी घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बागनदी थाना प्रभारी विजय मिश्रा के अनुसार हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि सहचालक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Search

Archives