Home » बाइक सवार ग्रामीण को पिकअप ने मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत, पिकअप चालक फरार
छत्तीसगढ़

बाइक सवार ग्रामीण को पिकअप ने मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत, पिकअप चालक फरार

बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बिटकुली निवासी भारत यादव सुबह 9.30 बजे बाइक क्रमांक सीजी 28 एच 8528 में सवार होकर अपने ससुराल गोरधा थाना अंतर्गत कसडोल जिला बलौदा जा रहा था। ग्राम बरतोरी धन्नू मार्ग दुकान के पास मुख्य मार्ग पर सामने से आ रही पिकअप सीजी 10 एडी 7377 के चालक ने अपने पिकअप वाहन को तेज और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार भारत यादव सड़क पर गिरकर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई लक्ष्मण यादव ने बिल्हा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ 304ए आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Search

Archives