Home » कॉफी प्वाइंट गए युवक-युवती पर अज्ञात हमलावरों ने किया चाकू से हमला.. पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़

कॉफी प्वाइंट गए युवक-युवती पर अज्ञात हमलावरों ने किया चाकू से हमला.. पुलिस जांच में जुटी

कोरबा। जिले में बालको के आगे कॉफी पॉइंट घुमने गए युवक युवती पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमले से दोनों लहूलुहान हो गए। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अन्य लोगों की नजर जब दोनों घायलों पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना बालकोनगर थाना क्षेत्र में मुख्य कॉफी पॉइंट मुख्य मार्ग पर हुई। जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के शुक्लखार निवासी युवक चंद्रभान देवपहरी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ से लौट रहा था, तभी कॉफ़ी पॉइन्ट के आगे बाइक सवार ने उसे ओवरटेक किया और फिर सामने आकर बहस की बाद चाकू मारकर भाग निकला।

घायल युवक ने बताया कि हमलावर युवक ने पहले गाड़ी रुकवाई, फिर बहस करने लगा। उसके बाद हाथापाई पर उतर आया। जब उसका विरोध किया तो आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया, लेकिन बाइक सवार युवक और युवती ने उसके बाद भी हार नही मानी और दोनों ने उसी हालत में उसे पकड़ कर रखा। इसी दौरान चाकू से गर्दन पर वार सहने के बावजूद लड़ते रहे। काफी देर बाद हमलवर ने युवक के हाथ को दांत से काट कर पर्स लेकर जंगल की ओर फरार हो गया। फिर कुछ देर बाद राहगीरों को घटना की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल पहुंचा। पीड़ित ने इस बारे में बालको नगर पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। अब पुलिस ने हमलावर की खोज शुरू कर दी है।

पुलिस की अपील : सुनसान इलाकों में अकेले जाने से बचें

कॉफी प्वाइंट जैसे पर्यटन स्थल में इस तरह की घटना से प्रशासन और पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं पुलिस ने स्थानी लोगों और पर्यटकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुनसान इलाके में अकेले जाने से बचें। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Search

Archives