Home » पेंगोलिन की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा युवक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

पेंगोलिन की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा युवक गिरफ्तार

रायपुर। पेंगोलिन की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरोरा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बुढ़ेनी निवासी एक व्यक्ति अपने घर में जीवित सालखपरी (पेंगोलिन) रखा है तथा बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर मकान को चिन्हांकित कर रेड की कार्यवाही की गई। इस दौरान वहां एक युवक मिला। पूछताछ में अपना नाम सतीश उर्फ परदेशी पारधी निवासी ग्राम बुढ़ेनी खरोरा का होना बताया।

टीम ने जांच शुरू की तो कमरे में जीवित वन्यजीव पेंगोलिन बरामद हुआ। पुलिस टीम ने आरोपी सतीश उर्फ परदेशी पारधी 27 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे वन्यजीव पेंगोलिन वजन करीब 15 किलोग्राम कीमती लगभग 8 लाख रूपए जप्त किया है। आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 09, 39, 51, 52 वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1977 के तहत कार्रवाई की गई है।