Home » मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, जानिए क्या थी मौत की असली वजह…
छत्तीसगढ़

मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, जानिए क्या थी मौत की असली वजह…

रायगढ़। वार्ड क्रमांक 11 पूछापारा में ग्राम कलमी के समीप जिंदल रेलवे ट्रैक पर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया और परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह करीब 5ः00 बजे की है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का साला राजाराम ने बताया कि वह दोनों सुबह करीब 5-6 बजे कलमी से रायगढ़ आने के लिए निकले थे। इस दौरान शौच करने के लिए रेल पटरी के किनारे गया था, जहां वापस लौटते समय जिंदल ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तब उसके साले राजाराम ने देखा और घरवालों को सूचना दी। सूचना मिलने पर ससुराल वाले और घरवालों ने पहुंचकर शव को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।

Search

Archives