Home » सुबह मार्निंग वॉक पर निकले युवक से चाकू दिखाकर कैशलेस लूट, फोन पे से करवाया रकम ट्रांसफर
छत्तीसगढ़

सुबह मार्निंग वॉक पर निकले युवक से चाकू दिखाकर कैशलेस लूट, फोन पे से करवाया रकम ट्रांसफर

ज्वाली नाला रोड पर हुई घटना

बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वाली नाला रोड पर सुबह मार्निंग वॉक पर निकले युवक के साथ दो अज्ञात आरोपियों ने चाकू की नोंक पर लूट और मारपीट की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने प्रार्थी से फोन पे के माध्यम से पैसे भी ट्रांसफर कराए और फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार मूलतः उदयपुर निवासी सुमित कुमार शाक्य बिलासपुर के कश्यप् कॉलोनी में किराए पर रहता है जो सुबह 5 मार्निंग वॉक के लिए पुलिस ग्राउंड गया हुआ था। जहां से वापस लौटते समय 6 बजे के करीब ज्वाली नाला रोड पर दो लोगों ने फोन करने के लिए फोन मांगा। जब उसने मना किया तो चाकू निकालकर मारपीट करने लगे। उसका मोबाईल लूट लिया। फिर उसके फोन पे से 2 हजार रूपए ट्रांसफर करा लिए। घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 394 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Search

Archives