सीपत। थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कौवाताल निवासी कलिंधर पटेल ने सीपत थाना को सूचना दी कि उसका पुत्र नंदकिशोर पटेल 22 वर्ष शुक्रवार शाम को अपने बाइक हीरो स्पलेंडर क्रमांक सीजी 10बीई 6472 में जांजगीर जिले के नैला दुर्गा दर्शन करने के लिए निकला था। दुर्गा दर्शन कर शनिवार की सुबह वापस बिलासपुर से घर लौट रहा था। उसके साथ सीपत क्षेत्र की एक युवती भी थी, जो बाइक के पीछे सवार थी। सुबह 6.30 बजे सीपत स्थित द्वारिका पांडेय के घर के पास पहुंचा था कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीई 6375 ने सामने से बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक चला रहे नंदकिशोर के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक के पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल बिलासपुर स्थित सिम्स रिफर किया गया है, वहीं बाइक को चपेट में लेने के बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सीपत पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।