Home » स्कूटी सवार युवक महिला से मोबाईल लूटकर हुआ फरार…
छत्तीसगढ़

स्कूटी सवार युवक महिला से मोबाईल लूटकर हुआ फरार…

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में मोबाईल लूट की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। निजी बैंक कर्मचारियों के बाद अब कृषि विभाग की महिला कर्मचारी के साथ मोबाइ्रल लूट की घटना घटी है। जिसकी लिखित शिकायत जोरापारा निवासी प्रियंदा कश्यप ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है।

प्रार्थी ने शिकायत में पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम वह आटो से जोरापारा नंदेश्वर मंदिर के पास उतरी ओर वहां से पैदल अपने घर जोरापारा उमा निवास जा रही थी। जोरापारा ड्रीमलैंड स्कूल जाने वाली गली में अचानक एक अज्ञात सफेद स्कूटी चालक जोकि ग्रे कलर का जैकेट पहना था, प्रार्थी के मोबाईल पर झपटा मारकर ड्रीमलैंड स्कूल गली से भाग निकला। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कहीं कुछ पता नहीं चला। प्रार्थी ने इसकी शिकायत सरकंडा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 304-2 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives