Home » तालाब मेें नहाने गये युवक की डूबने से मौत !
कोरबा छत्तीसगढ़

तालाब मेें नहाने गये युवक की डूबने से मौत !

कोरबा. कोरबा जिले के बांधापारा तालाब में एक शख्स की लाश मिली हैं। मंगलवार सुबह जब लोग तालाब में नहाने के लिए पहुंचे, तो इस दौरान उनकी नजर लाश पर पड़ी। मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अरुण नायक उम्र 40 वर्ष कुसमुंडा के प्रेम नगर रहवासी था। वो बांकीमोंगरा के सुलभ शौचालय में काम करता था और प्रेम नगर से रोज यहां आना-जाना करता था। मंगलवार सुबह उसकी लाश बांधापारा तालाब में मिली, वहीं उसके कपड़े तालाब के किनारे पड़े हुए मिले हैं। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच कार्यवाही कर रही है।
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की असल वजहों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

Search

Archives